आदिम जनजाति परिवार के चार बच्चों को सांप ने डंसा, तीन की मौत, झाड़-फूंक करवा रहे परिजन

गढ़वा जिले के चिनिया थानांतर्गत में एक ही परिवार के चार बच्चे जमीन पर सोए हुए थे। इसी दौरान सांप ने सभी को डंस लिया जिससे तीन बच्चों की मौत (Death) हो गई।

Digital Desk
1 Min Read

Four children of a Primitive tribe Family Were bitten by a Snake : गढ़वा जिले के चिनिया थानांतर्गत में एक ही परिवार के चार बच्चे जमीन पर सोए हुए थे। इसी दौरान सांप ने सभी को डंस लिया जिससे तीन बच्चों की मौत (Death) हो गई।

वहीं चौथे बच्चे की हालत गंभीर है। बताते चलें मृतक सभी बच्चे आदिम जनजाति के हैं।

झाड़-फूंक कर बच्चों को जिंदा करने की कोशिश

परिजन तीनों बच्चों को लेकर तांत्रिक के पास गए हैं और झाड़ फूंक करवाने की कोशिश कर रहे हैं। परिजनों को उम्मीद है कि झाड़ फूंक करने के बाद तीनों बच्चे जिंदा हो जाएंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के लोग खरौंधी के इलाके में बच्चों को लेकर गए है।

मामले में चिनिया के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। परिवार वाले Hospital में जाने की बात कह कर किसी इलाके में निकल गए है। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है। दरअसल जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह सुदूरवर्ती इलाका है और Mobile की Connectivity नहीं है।

Share This Article