गिरिडीह में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Four Cyber Criminals arrested in Giridih : फर्जी बैंक अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं को चूना लगाने वाले चार शातिर साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इनके पास से चार पहिया वाहन, मोबाइल, ATM कार्ड और PAN कार्ड समेत कई सामान बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को SP दीपक शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि पकड़े गए अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर मातृत्व लाभ की राशि दिलाने के नाम पर गर्भवती महिलाओं से ठगी करते थे । प्रतिबिंब पोर्टल पर इसकी खबर मिलने के बाद छापेमारी कर अपराधियों को दबोचा गया।

बताया गया कि पकड़े गये साईबर ठगों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रघाईडीह का सनफराज अंसारी, हीरोडीह थाना (Herodih Police station) क्षेत्र के करमाटांड़ का कमरूद्धीन अंसारी, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जबरदाहा का रंजीत कुमार मंडल और प्रमेश्वर कुमार मंडल शामिल हैं

Share This Article