झारखंड

चतरा में TPC के चार उग्रवादी गिरफ्तार

Four TPC militants arrested in Chatra: पुलिस ने चतरा, हजारीबाग, लातेहार और रांची के कोयला कारोबारी और ठेकेदार को धमकी देने वाले TPC के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, 26 गोली, आठ मोबाइल, राउटर और नक्सली पर्चा भी बरामद हुए हैं।

SP विकास पांडेय के निर्देश पर पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने ATS की टेक्निकल टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है, जिन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अमन लकड़ा, सुमित भगत, शंकर उरांव और आर्यन भोक्ता शामिल है।

टंडवा DSP प्रभात रंजन बरवार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि झारखंड ATS और अन्य सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर अभिषेक और सब जोनल कमांडर ऋषिकेश के साथ संगठन के 8-10 सदस्य टंडवा-पिपरवार क्षेत्र में किसी बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में हैं। इसको लेकर वो पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित बन्हें गांव के जंगली क्षेत्रों में बैठक करने वाले हैं।

इसके बाद टंडवा DSP के नेतृत्व में झारखंड ATS और टंडवा-पिपपरवार की पुलिस की टीम का गठन किया गया। गठित टीम जंगल पहुंचकर जगह को चिह्नित किया और घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने टीपीसी संगठन के चार उग्रवादियों को पकड़ा लिया।

DSP ने बताया कि पिछले कई माह से अभिषेक और ऋषिकेश के नाम से टीपीसी संगठन के सदस्य टंडवा-पिपरवार क्षेत्र के अलावा हजारीबाग के केरेडारी व बडकागांव, लातेहार के बालूमाथ, चंदवा व अरियातु, रांची के खलारी व बुडमू थाना क्षेत्रों में ठेकेदारों, Transporters और कोयला कारोबारियों को धमकाकर लेवी के रूप में मोटी रकम की वसूलते थे। इसकी वजह से कोल व्यवसायियों और ठेकेदारों में आंतक और दहशत बना हुआ था।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker