रामगढ़: रामगढ़ जिला फर्जी जमीन एग्रिमेंट का मामला सामने आया है। शहर के गोलपार निवासी आरिफ अहमद कुरैशी ने कुजू ओपी में आवेदन देकर फर्जी जमीन एग्रीमेंट कर डेढ़ लाख रुपए ठगी का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है।
भू माफिया के बढ़ते मनोबल की वजह से आरीफ कुरैशी भी शिकार हुए हैं। आरीफ कुरैशी ने रामगढ़ कुजू थाना मे शिकायत दर्ज कराइ है।
आवेदन में कहा कि कुजू मुरपा बस्ती निवासी विनोद कुमार सोनी ने 2 नवंबर 2020 को 3 डिसमिल जमीन एग्रीमेंट किया था। प्रति डिसमिल 1 लाख 60 हजार में तय हुआ था। जमीन एग्रीमेंट के गवाह अनवर मलिक व अनुज कुमार है।
एग्रीमेंट के बाद डेढ़ लाख रुपए रामगढ़ शहर के थाना चौक में अनवर मलिक के हाथों विनोद कुमार सोनी को पेमेंट किया गया था। बाकी पैसा जमीन रजिस्ट्री के समय पेमेंट करने की बात थी।
जमीन रजिस्ट्री करने के लिए बोलने पर विनोद सोनी टाल मटोल कर रहा है। इस बीच पता चला कि यह जमीन अगरिया जाति की है और वह सीएनटी में आता है।
इसके बाद पेमेंट किए गए डेढ़ लाख रुपए वापस मांगने पर विनोद सोनी देने से इंकार कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ है और वे खुद बीमार है उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में पैसे की जरूरत है।
विनोद सोनी से रुपए मांगने पर धमकी देकर टाल रहा है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
…तुम मेरा कुछ नही कर पाओगे
जब भी मैं बिनोद कुमार सोनी को जमीन निबंध के लिए बोलता हूं तो हमेशा टाल मटोल करता है। मुझे कुछ दिनों पुर्व पता चलता है उक्त जमीन अगरिया जाती का है, और वह सीएनटी जमीन है।
जब मै उससे इस संबंध मे बात कहा तथा अपने द्वारा दिए गए रकम का वापस करने का मांग किया तो उसने कहा जो करना है कर लो जहां जाना है जाओ मेरा कुछ नही कर पाओगे हम रकम वापस नही करेंगे।
आरीफ कुरैशी ने कुज्जू पुलिस से निवेदन आग्रह करते हुए कहा है कि उक्त जमीन के लिए मैंने बहुत मुश्किल से पैसे का जुगाड़ किया था मेरे पत्नी भी बिमार है उनका ओप्रेशन हुआ है साथ ही हमारा भी तबीयत ठीक नही जिसका इलाज रांची रिम्स से चल रहा है।
मैंने अपने सभी समस्याओं से बिनोद कुमार सोनी को रूबरू अवगत कराया परंतु बिनोद कुमार सोनी का कहना है वो पैसे वापस नही करेगा।