Fraud of Rs 1.40 lakh :रांची में डोरंडा न्यू फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी वृद्ध बृजेश कुमार से खाता अपडेट के नाम पर 1.40 लाख की ठगी हो गई। उन्होंने साइबर थाने में बुधवार को केस दर्ज कराया।
कहा कि उन्हें 20 अप्रैल को स्टेट बैंक से खाता अपडेट करने के लिए फोन आया। इस बीच उनसे डिटेल ली गई और उनके दो खातों से कुल 1.40 लाख रुपए की निकासी कर ली। इसके बाद वह साइबर थाना गए और केस किया।