Fraud on name of Online puja in Baba Dham : देवघर (Deoghar) के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Dham) में श्रद्धालुओं से ऑनलाइन पूजा (Online Pooja) के नाम पर करोड़ों की ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है।
इस घटना के सामने आने के बाद से जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन हैरान और परेशान है। ठगी के इस मामले में जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जांच के आदेश दिए हैं और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
मामले पर कड़ी कार्रवाई का आदेश
इस संबंध में जिले के उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया, उन्होंने मंदिर प्रभारी और SDM को जांच के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबा मंदिर प्रबंधन की ओर से ऑनलाइन पूजा या बुकिंग के लिए कोई वेबसाइट संचालित नहीं की जाती है।
अगर कोई निजी स्तर पर ऐसी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से पैसे की उगाही कर रहा है, तो यह गंभीर अपराध है। उन्होंने इस मामले में कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया।
ऑनलाइन पूजा के नाम पर 5000 रुपये की ठगी
मंदिर प्रभारी एवं एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि एक श्रद्धालु की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया कि ऑनलाइन पूजा के नाम पर 5000 रुपये की ठगी की गई।
रवि कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही पूरे मामले पर स्थिति साफ हो सकेगी।
ठगी का ऐसे हुआ खुलासा
हैदराबाद (Hyderabad) से आए श्रद्धालु सारथी सुब्रमण्यम ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए एक साइट पर उपलब्ध नंबर से संपर्क किया था। उनसे 5100 रुपये लेकर पूजा की बुकिंग की गई।
जब वे बाबा मंदिर पहुंचे तो उन्हें वहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं मिली।
परेशान होकर उन्होंने मंदिर कंट्रोल रूम में शिकायत की, जहां उन्हें बताया गया कि मंदिर प्रबंधन की ओर से ऐसी कोई सेवा उपलब्ध नहीं है। इसके बाद उन्होंने मंदिर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर नवीन कुमार नाम के व्यक्ति पर ठगी का आरोप लगा है।