9 People Fell ill After Eating Pizza: कोडरमा थाना अंतर्गत गांधी चौक (Gandhi Chowk) स्थित जंगली रेस्टोरेंट से गत दिनों Pizza खाने से बीमार हुए नौ लोगों के मामले में कार्रवाई करते हुए Restaurant को सील कर दिया गया।
इस बाबत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा शनिवार को Restaurant पहुंचकर मामले की जांच की गई। जिसके बाद अगले आदेश तक के लिए जंगली Restaurant को सील कर दिया गया है।
गत 22 मई को उक्त रेस्टोरेंट से Pizza खाने के बाद नगरखारा निवासी बच्चे, महिला, बुजुर्ग समेत नौ लोग बीमार हो गए थे। जिनका इलाज Sadar Hospital Koderma में कराया गया था।