Chaibasa Road Accident : चाईबासा (Chaibasa) जिले के गांधी टोला स्थित रतनलाल गैरेज के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से नीमडीह (Neemdih) निवासी 35 वर्षीय महिला लीला देवी की मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात के करीब 9:30 बजे बड़ी बाजार से सब्जी बेचकर महिला अपने घर जा रही थी।
इसी दौरान रास्ते में गांधी टोला स्थित रतनलाल गैरेज के पास ट्रक संख्या (HR 55W 9561) ने पीछे से महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई।
वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना (Sadar Police station) पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाई। जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया।