रांची में गणेश उत्सव की तैयारी शुरू, जानें शुभ मुहूर्त

भव्य आयोजन के लिए कमेटी गठन किया गया है। 7 सितंबर को पंडाल के उद्धाटन के साथ आयोजन शुरू हो जाएगा। आरती, भजन संध्या और महाभंडारा होगा।

Central Desk
2 Min Read

Ganesh Chaturthi in Ranchi : रांची (Ranchi) में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की तैयारी शुरू हो गई है। विभिन्न क्षेत्रों में पंडाल (Pandal) निर्माण कार्य जारी है।

भव्य आयोजन के लिए कमेटी गठन किया गया है। 7 सितंबर को पंडाल के उद्धाटन के साथ आयोजन शुरू हो जाएगा। आरती, भजन संध्या और महाभंडारा होगा।

लोअर चुटिया, सामलौंग में 10 दिवसीय गणपति महोत्सव खास होगा। यहां मेला भी लगेगा। इसमें झूला, व्यंजन, खिलौने के स्टॉल समेत मनोरंजन के कई साधन रहेंगे।

वहीं, भारतीय युवा संघ गणपति पूजा समिति, पिस्का मोड़, लकड़ी टाल की ओर पांच दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन होगा।

7 को पंडाल का उद्घाटन होगा। पूजा महोत्सव सात से 11 सितंबर तक चलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

शिवलिंग पर आधारित गणपति पूजा का पंडाल 40 फीट ऊंचा, 35 फीट लंबा और 30 फीट चोड़ा होगा। गणेश जी की 15 फीट की दिव्य प्रतिमा विराजमान होंगी।

7 सितंबर की संध्या 7.30 बजे गंगा आरती होगी।

8 को दीपक आरती होगी। 9 को भजन संध्या और 10 सितंबर को महाभंडारा का आयोजन होगा। 11 को विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी।

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

​​​​​​​गणेश चतुर्थी की शुरुआत 6 सितंबर को दोपहर में 3:01 से शुरू होगी और उसके बाद 7 सितंबर को शाम 5:37 पर समाप्त होगी।

उदयातिथि के मुताबिक गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन भक्त अपने घर और चौक चौराहा में गणेश जी की स्थापना कर सकते हैं।

गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक रोजाना भगवान गणेश की पूजा आराधना किया जाता हैं।

Share This Article