Godda Gang Rape Case: गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए नाबालिग से गैंपरेप (Gang Rape) मामले में SIT ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक नाबलिग भी शामिल है।
Gang Rape की घटना से शहरवासी काफी हतप्रभ थे और आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग लगातार हो रही थी। SP ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महागामा SDPO चंद्रशेखर आजाद की नेतृत्व SIT को गठन किया गया था। पूरे मामले की मॉनिटरिंग SP खुद कर रहे थे। SIT ने तीनों आरोपी को शहर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में कुर्मीचक के आलोक आनंद उर्फ छोटू, गांधीनगर गोढ़ी के अमन कुमार उर्फ बॉबी शामिल है। एक नाबालिग भी शामिल है।
मामले की जानकारी देते हुए महागामा SDPO चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से जो भी साक्ष्य जुटाए हैं सभी की Forensics जांच होगी और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। SDPO ने कहा कि इस कांड का Speedy Trial होगा ताकि जल्द सजा मिल सके।