Lohardaga: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रांची की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच लाख रुपये मूल्य के गांजे की बड़ी खेप जब्त की है। इस कार्रवाई में मालवाहक ट्रक के चालक और खलासी सहित तीन खरीदारों को हिरासत में लिया गया है। एनसीबी की टीम सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया गांजा ओडिशा के संबलपुर से बिहार के गया ले जाया जा रहा था।
ट्रक में छिपाकर रखा गया था 250 किलो गांजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओडिशा के संबलपुर से मालवाहक ट्रक (संख्या ओडी 14 जेड 3324) में लकड़ी के फ्लाईवुड के बीच 13 बोरों में छिपाकर 250 किलोग्राम गांजा लोड किया गया था। यह ट्रक राउरकेला होते हुए सिमडेगा और गुमला के रास्ते लोहरदगा पहुंचा और फिर कुड़ू की ओर बढ़ रहा था। एनसीबी पुलिस अधीक्षक को इसकी गुप्त सूचना पहले ही मिल चुकी थी, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया।
कुड़ू में हुई कार्रवाई, ट्रक से जब्त हुआ गांजा
एनसीबी की टीम ने कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार के साथ मिलकर कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान शुरू किया। बुधवार देर रात करीब 1 बजे मस्जिद चौक पर ट्रक को रोका गया। जब तलाशी ली गई तो लकड़ी के फ्लाईवुड के बीच छिपाकर रखे गए 13 बोरे गांजे को बरामद किया गया। इस दौरान ट्रक चालक अर्जुन कुंवर (औरंगाबाद, बिहार) और खलासी रमेश महतो (भोजपुर, बिहार) को हिरासत में लिया गया।
पुलिस को देख भागे तस्कर, 50 किमी पीछा कर पकड़ा गया
पूछताछ में चालक और खलासी ने बताया कि एक कार में सवार तीन लोग ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे थे, जो पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। हालांकि, एनसीबी की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर करीब 50 किलोमीटर तक पीछा कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में सानी कुमार (बक्सर, बिहार), उमेश यादव (आरा, भोजपुर) और महेश साह (बक्सर, बिहार) शामिल हैं।
पुलिस का लोगो लगी कार भी जब्त
एनसीबी ने इस कार्रवाई में 250 किलोग्राम गांजा, एक मालवाहक ट्रक और पुलिस का लोगो लगी एक कार को जब्त किया है। फिलहाल, हिरासत में लिए गए पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश की जा रही है।