Giridih Murder : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के ग़दर पंचायत में मनीमहडर गांव (Manimahder village) में दिल दहला देने वाली घटना घटी है।
दरअसल गांव के ही एक भगत की दिनदहाड़े बेरहमी से पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई। मृतक की पहचान मनीमहडर गांव निवासी 65 वर्षीय जागेश्वर राय के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जागेश्वर राय सोमवार की सुबह करीब 10 बजे घर से कुछ दूर गांव के ही बाहर बरगद पेड़ कपासीथान में पूजा करने के लिए गए थे।
जब काफी देर बाद वह वापस नहीं आए तो घरवाले खोजबीन करने पहुंचे। तभी रास्ते में देखा कि पूजा की बाल्टी, सिंदूर अक्षत सब गिरा हुआ है, और उसका शव कुछ दूरी पर झाड़ियों में पड़ा हुआ है।
वहीं घटना के बाद से गांव में जितने भी घटवार (राय) जाती के लोग हैं सभी ताला लगाकर फरार हैं घर में केवल वृद्ध महिलाएं हैं, कयास लगाया जा रहा है इन्हीं लोगों ने पीटकर उनकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक फरार हो गए हैं।
वहीं घटना की सूचना पाकर गावां पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर जांच में जुट गई है।
अंधविश्वास के कारण हत्या की आशंका
दुसरी ओर इस मामले में अंधविश्वास की आशंका जताई जा रही है। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि भगत जादू टोना कर के लोगों की जान ले लेता है।
एक माह पूर्व गांव के एक व्यक्ति की मौत पर भी भगत को ही दोषी ठहराया गया था। और अंधविश्वास के चक्कर में ही एक साल से उक्त भगत को गांव के देवी मंडप में पूजा पाठ करने नहीं दिया जा रहा था।