Cyber Criminal Arrested in Giridih: साइबर पुलिस ने दूसरी बार एक और करोड़पति साईबर ठग (Cyber Thug) को दबोचा है ।
इसकी पुष्ठि सोमवार को SP दीपक कुमार शर्मा ने करते हुए बताया कि मुफ्फसिल थाना इलाके के गपेय गांव से सोनू वर्मा को दबोचा गया। जो करोड़ों के संपति का मालिक है।
SP के अनुसार सोनू वर्मा के शातिर अपराधी होने का खुलासा पूर्व में गिरफ्तार (Arrest) महेन्द्र मण्डल कर चुका था। जानकारी के अनुसार महेंद्र मंडल ने ही सोनू वर्मा के बारे में पूरा डीटेल बताया था। इसके बाद साइबर DSP आबिद खान ने गुप्त सूचना के आधार पर गपेय गांव में सोनू वर्मा को उस वक्त दबोचा गया । सोनू वर्मा के खिलाफ कई थानो में केस दर्ज है। मुंबई के वर्ली साइबर सेल (Cyber Cell) के एक मामले में भी पहले जेल जा चुका है।
पुलिस के पूछताछ में सोनू ने अपने पास करोड़ो के संपति होने का खुलासा किया। जिसमें हजारीबाग में 50 लाख मूल्य का एक आलीशान फ्लैट , जिले के बेंगाबाद के साठीबाद और महुआर गांव में दो करोड़ का एक एक एकड़ जमीन है जिसे सोनू वर्मा ने अपने परिजनों के नाम पर खरीदा।
Tata Company का 50 लाख का ट्रक भी शामिल है। इसके अलावा दो लाख का एक बाइक एक दो लाख की इलेक्ट्रिक स्कूटी भी खरीदा है।
बताया गया कि सोनू वर्मा की गिरफ्तारी गिरिडीह पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान कर चल रही है। पूछताछ के क्रम में सोनू वर्मा ने बताया कि लड़की का फोटो इस्तेमाल कर युवाओ को फंसता था, और Nude Video Call कर उनसे ठगी करता। कैशबैक के नाम पर ही ठगी किया करता था।