जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, तीन घायल

गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र बांसडीह खुर्द में रविवार को जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट (Beating) शुरू हो गई।

Central Desk
1 Min Read

Garhwa Land Dispute : गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र बांसडीह खुर्द में रविवार को जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट (Beating) शुरू हो गई।

घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें प्रथम पक्ष से संजय साह और मुलरी देवी और दूसरे पक्ष से दिव्यम गुप्ता का नाम शामिल है।

घटना के संबंध में प्रथम पक्ष के संजय साह (Sanjay Sah) ने बताया की दूसरे पक्ष ने जमीन मापी के लिए बुलाया था। जब वह वहां पहुंचे तो पहले से घात लगा कर बैठे रामनाथ साह, शामलाल साह, संतोष साह, रामलाल साह सहित अन्य ने लाठी डंडा से हमला कर दिया।

वहीं दूसरे पक्ष से दिव्यम गुप्ता ने बताया कि वह अपने घर का नींव की खुदाई कर रहे थे। उसी दौरान संजय साह, मुलारी देवी, कोरीला साह ने उनपर हमला कर दिया।

Share This Article