गढ़वा: एक क्विंटल जावा महुआ बरामद, महुआ शराब बनाने व बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई

Central Desk
1 Min Read

One quintal of Java Mahua Recovered : गढ़वा जिले के केतार थानांतर्गत अवैध महुआ शराब (Illegal Mahua Liquor) बनाने व बिक्री के विरुद्ध केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने दासीपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान एक क्विंटल जावा महुआ (Java Mahua) और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि शराब बनाने वालों की अब खैर नहीं है। केतार पुलिस अवैध शराब (Illegal Liquor) बनाने वालों पर पैनी नजर रखेगी।

थाना प्रभारी ने बताया कि केतार में अवैध धंधा करने वाले लोगों के विरुद्ध गश्ती दल थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी स्थानों पर निरंतर पैनी नजर रखी है। साथ ही कहा कि क्षेत्र अंतर्गत जिन्हें भी समस्या हो वे स्वयं आकर मिलें। उनकी समस्या का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा।

Share This Article