झारखंड

बैंक से पैसे निकाल कर निकली महिला, टेंपो की चपेट में आने से मौत

Garhwa Road Accident : गढ़वा जिले के श्रीबंशीधर नगर थानांतर्गत बालिका उच्च विद्यालय (Girls High School) के पास सोमवार कीसुबह टेंपो की चपेट में आने से 70 वर्षीया महिला की मौत हो गई।

मृतका की पहचान थानांतर्गत पुरानी गांव निवासी अधीन बैठा की पत्नी रुक्मणी देवी के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रुक्मणी श्रीबंशीधर नगर में बैंक से पैसा निकालने गई हुई थी। बैंक से पैसा निकाल कर सड़क पार करने के दौरान एक Tempo ने उन्हें धक्का मार दिया।

जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए Sadar Hospital रेफर कर दिया। जिसके बाद सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker