Garhwa Suicide: गढ़वा (Garhwa ) जिले के रंका थाना अंतर्गत गोदरमाना निवासी भोलाराम के 23 वर्षीय बेटे अजीत कश्यप ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गांव की कुछ महिलाएं अपने घर से निकल कर कुछ ही दूर पर स्थित कनहर नदी की ओर जा रही थी।
इसी दौरान उन्होंने पेड़ से लटकता हुआ शव (Dead Body) देखा। महिलाओं ने शव की पहचान अजीत के रूप में की। जिसके बाद सूचना मिलने पर अजीत के दोस्त वहां पहुंचे।
उन्होंने शव को नीचे उतारा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का Post Mortem करने के बाद शव वापस परिजनों को सौंप दिया।