Garhwa Fire broke Out : गढ़वा (Garhwa) जिले के चिनिया थानांतर्गत (Chiniya Police station) तहले गांव के बखरबनी टोले में शुक्रवार की अहले सुबह करीब 3 बजे आदिम जनजाति परिवार के घर में अचानक आग लग गई।
इस आगलगी की घटना में करीब 8 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
घटना के संबंध में घर मालिक शिवलाल कोरवा ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य गर्मी के कारण घर से बाहर सोए थे।
इसी बीच अचानक आग लग गई। जब आज की लपटे बढ़ने लगी तब गर्मी से नींद खुली। लेकिन तबतक आग घर को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था। आग कैसे लगी उसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी।
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि घर में रखे नगद 80 हजार रुपए के अलावा चार क्विंटल गेहूं, तीन क्विंटल चावल, तीन किवंटल जौ, करीब 50 किग्रा दाल, पांच क्विंटल सरसों, जमीन के कागजात, मोटर पंप, Gas Cylinder सहित सारा सामान जल गया।
न खाने के लिए एक दाना अनाज बचा है न ही पहनने के लिए कपड़ा। पूरा परिवार बेघर हो गया। घटना के बाद से ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।