धनबाद BCCL के बंद कोयला खदान से हो रहा गैस रिसाव

Digital News
1 Min Read

धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित गोधर 6 नंबर में बीसीसीएल के बंद पड़े अंडरग्राउंड माइंस के चानक से तेजी से गैस रिसाव हो रहा है।

बंद चानक के आसपास में सैकड़ों लोग बसे हुए हैं। जहरीली गैस के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दस दिन पूर्व शुरुआत में बंद चानक से हल्की फुल्की जहरीली गैस निकालनी शुरू हुई लेकिन सोमवार को अचानक तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया।

उन्होंने बताया कि पूर्व में बीसीसीएल प्रबंधन को मामले की सूचना दी गई थी, जिस पर प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, लेकिन कोई भी राहत कार्य नहीं किए गए।

लोगों ने कहा कि गैस के कारण घुटन महसूस होती है। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से अविलंब राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article