JMM Leader Dead Body Found : गिरिडीह (Giridih) में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता Umesh Mahto का शव (Dead Body) उनके गांव के पास ही एक डोभा से बरामद किया गया।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर मृतक के परिजन जमीन विवाद में हत्या (Murder) का मामला बता रहे हैं। उमेश महतो के बेटे रविंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि उनके पिता अपनी गाड़ी लेकर सुल्तानगंज गए थे।
इस बीच रिश्तेदारों से खबर मिली कि उनके पिता का शव गांव के डोभा में पड़ा है। उन्होंने कहा कि उनके पिता की हत्या की गई है, क्योंकि गांव के कुछ लोगों से जमीन विवाद (Land Dispute) चल रहा था।
हर पहलू से जांच कर रही प्रशासन
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।
वरिष्ठ JMM नेता और आंदोलनकारी थे उमेश महतो
बताते चलें उमेश महतो JMM के प्रखंड अध्यक्ष और पूर्व सरपंच रहे थे। वे झारखंड आंदोलन से भी जुड़े हुए थे और अलग राज्य की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी।