Dead body of a youth found under Sihodih Railway Overbridge :गिरिडीह-देवघर मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह सिहोडीह रेलवे ओवरब्रिज (Sihodih Railway Overbridge) के नीचे एक युवक का शव मिला।
मामले की जानकारी पाकर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital भेज दिया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सिहोडीह के कुछ लोग Morning Walk करने रेलवे पुल की ओर गए थे। इसी दौरान उनकी नजर पुल के नीचे रेल पटरी के बगल में पड़े शव पर पड़ी। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। Police मामले की जांच और शव की शिनाख्त करने में जुटी है।