गिरिडीह में आधा दर्जन से अधिक दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

News Aroma Media
1 Min Read

Giridih fire in shops: गिरिडीह बगोदर थाना इलाके के बगोदर बस पड़ाव (Bagodar Bus Stand) के समीप फुटपाथ पर लगी दुकानों में गुरुवार की अहले सुबह आग लग गई।

घटना में करीब 10 दुकान जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलने पर Bagodar police station प्रभारी सुख सागर सिंह पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल बगोदर बस पड़ाव पहुंचे।

इसके बाद दुकानों में लगी आग को बुझाया गया। दुकानों में लगी आग के कारण करीब 10 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

जिन 10 दुकानों में आग लगने की घटना हुई है उनमें बैग दुकान के साथ फ्रूट दुकान (Fruit Shop) समेत अन्य दुकान शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article