गिरिडीह में अवैध शराब जब्त

Central Desk
1 Min Read

Illegal Liquor Seized in Giridih: शराब के अवैध कारोबारी ने मंगलवार देर रात गिरिडीह (Giridih ) के तीन थानों की पुलिस को कई बार चकमा दिया लेकिन अंततः धनवार थाना पुलिस शराब लोडेड कार को जब्त करने में सफल रही।

जब्त कार में अलग-अलग कंपनी के Branded Company के 26 पेटी अवैध शराब बरामद हुए।

धनवार थाना पुलिस ने बुधवार को बताया कि जब्त सेडान गाड़ी का मालिक कौन है और अवैध शराब का पूरा Stock किसका था, ये पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। सेडान के Driver से पूछताछ कर पुलिस जानकारी जुटा रही है।

Share This Article