Giridih Police Arrested 6 accused in the case of Kidnapping: 13 जून को देवरी के रहने वाले एक डॉक्टर पुत्र का अपराधियों ने अपहरण (Abduction) कर लिया था।
SP Deepak Sharma के निर्देश पर बनी पुलिस की टीम ने रेड मारकर 6 आरोपियों को दबोच लिया है। इनमें महेश कुमार, सद्दाम अंसारी, राज कुमार, मो. मोजफ्फर, संजय पासवान और संजय राम शामिल हैं।
इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, ओमनी वैन समेत कई अन्य सामान बरामद किए। SP ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
SP ने बताया कि देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार से अपराधियों ने पंकज दास को अगवा कर लिया था। पंकज 13 जून की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर Bike से घर आ रहा था।
इसी दौरान बाइक समेत उसे अगवा कर लिया गया। इसके बाद परिजनों से फिरौती की मांग की गई। पंकज के पिता लक्ष्मण दास ने Giridih SP Deepak Kumar Sharma को फोन कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी और अंतत: आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।