Giridih Road Accident : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना (Dumri Police station) क्षेत्र के कोठी बगीचा के समीप शुक्रवार की अहले सुबह आम से लदा Pick up वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जिससे वाहन चालक और उपचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए NHAI की एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।
घायलों में उड़ीसा निवासी चालक महेश प्रधान और उपचालक भोला पात्र शामिल है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर से आम लोड कर पिकअप वाहन राउरकेला जा रहा था। इसी बीच डुमरी के कोठी बगीचा के समीप एक Container ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया और आम सड़क पर बिखर गया। पुलिस ने आम को सुरक्षित रखवा दिया है।
वहीं, कंटेनर चालक वाहन खड़ा कर मौके से भाग निकला निकला।