गिरिडीह एसडीएम ने किया सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण

Digital News
1 Min Read

गिरिडीह: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान निरीक्षण टीम में एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफास्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम भी शामिल थे।

जानकारी के अनुसार जेल की सुरक्षा पूरी तरह से दुरुस्त है, या नहीं इसे लेकर गुरुवार की दोपहर अचानक अधिकारियों की टीम को कारा के अंदर भेजा गया।

अधिकारी पहुंचे और बंदियों के सभी वार्डों को खंगाला गया। इस दौरान बंदियों से आवश्यक पूछताछ भी की गई।

वहीं यह भी पता लगाया कि कोई गैरकानूनी सामान तो जेल के अंदर नहीं लाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

किस-किस तरफ सन्तरी रहते हैं, रात में बिजली की क्या व्यवस्था रहती है इसकी भी जानकारी ली गई।

इस मामले पर अधिकारियों ने बताया कि जेल की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है।

Share This Article