यहां हुए दो सड़क हादसे में तीन की मौत, पांच घायल

Digital Desk
1 Min Read

Giridih Road Accident: गिरिडीह जिले के बिरनी और बगोदर मे शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

सबसे दर्दनाक हादसा बिरनी में हुआ। इलाके के सलेडीह गांव में एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो संतुलन बिगड़ने के कारण पलट गया।

इस दौरान स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई। पांच अन्य जख़्मी हो गए। मृतकों में सलेडीह गांव निवासी 19 वर्षीय आकाश राय और बिट्टू तुरी शामिल हैं।

गाड़ी मे सवार घायलों में मधुबन थाना इलाके के विवेक कुमार, जतिन कुमार, डब्लू राय, संतोष राय और एक अन्य हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से भरकटृटा OP पुलिस घायलों को इलाज के लिए सदर भेजा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरी घटना बगोदर थाना इलाके के हेशला गांव में रोड क्रॉस करने के दौरान हुई।

सला गांव निवासी काजू सिंह के बेटे को एक अज्ञात गाड़ी ने रौंद दिया। बगोदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

Share This Article