लूट की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Giridih Robbery : गिरिडीह (Giridih) जिले के सरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारतूस लोड एक हथियार के साथ दो अपराधियों को दबोचा है। SDPO धनंजय राम के नेतृत्व में सरिया पुलिस को यह सफलता बुधवार देर रात मिली।

उन्होंने गुरुवार को बताया कि SP दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर SDPO और थाना प्रभारी ने सरिया थाना इलाके के बासगन के कुम्हारपितनी नदी के समीप एक Bike में दो संदिग्ध गुजर रहे थे।

इसी दौरान SDPO के नेतृत्व्य में पुलिस ने नदी के समीप दोनों खदेड़ कर दबोचा। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपना नाम बिरनी के भरकठ द्वारपहरी निवासी विकाश साहू और इसी गांव का छोटू अंसारी बताया।

जांच के क्रम में दोनों के पास से एक जिंदा कारतूस , एक जिंदा कारतूस Loaded Pistol बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article