गिरिडीह नहाने गया युवक डूबा, खोजबीन जारी

Newswrap

गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के घुजाडीह-सिमराडीह सीमा क्षेत्र में स्थित तेलहारा टोंगरी के एक पत्थर खदान में सोमवार को नहाने के क्रम में एक युवक खदान के गहरे पानी में डूब गया हालांकि उनके साथ आए साथी युवकों द्वारा बचाने की कोशिश की लेकिन युवक पानी की गहराई में समाता चला गया।

डूबे युवक की खोजबीन खबर लिखे जाने तक स्थानीय ग्रामीणों एवं डुमरी पुलिस द्वारा की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार बिहार के मधेपुरा जिले के वर्तनी गांव निवासी फूलचंद मंडल का पुत्र पिंटू कुमार (22) है।

बताया जाता है कि पानी में डूबे पिंटू अपने भाई सिंटू के साथ जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य में लगी डीबीएल में फेबर ब्लॉक लगाने का काम करता था।

कंपनी के परियोजना प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव के अनुसार युवक कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर मिथुन कुमार के अधीन काम करता था।

युवक नहाने के लिए उक्त खादान में अपने अन्य साथियों के साथ गया था। इसी बीच नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में समा गया।

हालांकि एक साथी द्वारा उसे बचाने की कोशिश की गई परंतु पानी के अंदर उसका भी दम घुटने लगा और वह बाहर आ गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सदलबल स्थल पहुंच डूबे युवक को पानी से बाहर निकालने के लिए गोताखोर जूट गए।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी युवक को बाहर निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा था।