गोतिया के साथ हुई मारपीट के बाद महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थानांतर्गत घोरचांची गांव (Ghorchanchi village) निवासी गंगो तुरी की 47 वर्षीया पत्नी मुनिया देवी ने घर के पास के ही जंगल में एक पेड़ से फंदे के सहारे लटककर आत्महत्या (Suicide ) कर ली।

Central Desk
1 Min Read

Woman Commits Suicide : गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थानांतर्गत घोरचांची गांव (Ghorchanchi village) निवासी गंगो तुरी की 47 वर्षीया पत्नी मुनिया देवी ने घर के पास के ही जंगल में एक पेड़ से फंदे के सहारे लटककर आत्महत्या (Suicide ) कर ली।

घटना की सूचना पाकर पीरटांड़ थाना एसआई सुनील कुमार जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए Giridih Sadar Hospital भेज दिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को महिला का गांव के ही किसी गोतिया के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें गोतिया ने मुनिया देवी की पिटाई कर दी थी। इस घटना से मुनिया देवी काफी आहत थी जिसके बाद उसने शनिवार को आत्महत्या कर ली।

Share This Article