गिरिडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूटुंडा गांव के समीप शनिवार की सुबह धनबाद गया रेलखंड के अप लाइन पर ट्रेन से कट कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली।
परिजनों की माने तो मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिस कारण युवक शुक्रवार की रात में ही घर से निकल गया था। शनिवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक देखा गया।
फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान असनासिंघा के रहने वाले भीम महतो के पुत्र प्रेमचंद महतो के रूप में हुई है।
इधर, निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बाजार एनएच 2 पर शुक्रवार की देर रात पहले से खराब खडे ट्रक में पीछे से आ रही टैंकर की टक्कर हो जाने से टैंकर चालक बुरी तरह से फंस गया। जिसे प्रशासन की मदद से लगभग आधे घंटे के मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से निकाला गया और ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया।
ईलाज के दौरान टैंकर ड्राइवर धर्मेंद्र यादव की मौत हो गई। वहीं, हादसे में टैंकर खलासी नितीश कुमार को हल्की चोट आई है। जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।