Gangster Akash Roy gf get Bail : तेलीबंधा शूटआउट (Telibandha Shootout) मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर अमन साहू (Gangster Aman Sahu) गिरोह के आकाश रॉय मोनू (Akash Roy) की प्रेमिका पम्मी (Pammi) को गुरुवार को रायपुर हाईकोर्ट (Raipur High Court) से जमानत (Bail) मिल गई।
यह फैसला रायपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश सिन्हा की अदालत ने सुनाया।
पम्मी की ओर से Jharkhand High Court के वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत सिखरवार ने ऑनलाइन बहस करते हुए उनका पक्ष रखा।
क्या है पूरा मामला?
बताते चलें पम्मी पर आरोप था कि उसने आकाश रॉय मोनू की मुलाकात जेल में शूटर से करवाई थी। छत्तीसगढ़ शासन ने यह दावा किया था कि पम्मी ने सिमडेगा जेल में जाकर शूटर और आकाश की बैठक कराई।
हालांकि, कोर्ट में इस आरोप का कोई ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
जिसके बाद अदालत ने सबूतों के अभाव को देखते हुए पम्मी को जमानत देने का फैसला किया।