धनबाद: प्रेमी से शादी करने की मांग को लेकर उसके ही घर के बाहर धरना पर बैठ गई।
विधवा विवाहिता एक मृत नवजात को लेकर प्रेमी के घर पहुंची। बात जब महुदा थाना पहुंची तो पुलिस ने मामला मुखिया को सौंपकर अपना ¨पीछा छुड़ा लिया।
मुखिया ने संध्या में पंचायती करने का बात कही लेकिन शाम को पंचायती नहीं हुई।
अब अगले दिन पंचायती होने की बात है। पांच साल पूर्व महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है।
पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले सिंगड़ा गांव के राजमिस्त्री दशरथ राय अपने साथ मजदूरी में काम करने के लिए कहा।
उसने शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया।
जब वह गर्भवती हो गई तो दशरथ काम पर नहीं ले जाने लगा और खर्चा पानी देने से भी इंकार कर दिया। बुधवार की शाम उसे बच्चा जो मरा हुआ था।
जानकारी देने के बाद भी दशरथ नहीं आया। दशरथ राय ने बताया कि मुङो फंसाया जा रहा है।
मुझ पर लगा आरोप गलत है। दशरथ राय शादीशुदा है और चार बच्चे का पिता है।
थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की ने कहा कि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई करेंगे।