झारखंड टीम की बच्चियों ने मंत्री बैद्यनाथ राम से की मुलाकात

63वीं अंतराष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर 17 बालिका वर्ग फुटबॉल के फाइनल प्रतियोगिता की चैंपियन झारखंड टीम (Champion Jharkhand Team) की बच्चियों ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम से मुलाकात की।

Digital Desk
1 Min Read
1 Min Read

Girls of Jharkhand Team met Minister Baidyanath Ram : 63वीं अंतराष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर 17 बालिका वर्ग फुटबॉल के फाइनल प्रतियोगिता की चैंपियन झारखंड टीम (Champion Jharkhand Team) की बच्चियों ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम से मुलाकात की।

मंत्री बैद्यनाथ राम ने बच्चियों को जीत के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य (Bright Future) की शुभकामनाएं दी। बच्चियों ने मंत्री बैद्यनाथ राम और राज्य सरकार के द्वारा खेलो के प्रोत्साहन के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और विभाग के निरंतर सहयोग के लिए उनका आभार जताया।

मंत्री ने बच्चियों के खेल भावना के प्रति समर्पण की जमकर प्रशंसा की और भविष्य में भी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of Literacy) द्वारा शिक्षा में खेलो को प्राथमिकता देते हुए खिलाड़ियों के लिए हर संभव सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विधायक सुदिव्य सोनू, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन भी उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article