झारखंड

लालपुर के लूप बार में देर रात लड़कियां परोस रही थी शराब, संचालक को शोकॉज जारी

शनिवार की रात को उत्पाद विभाग की टीम ने लालपुर चौक (Lalpur Chowk) के पास लूप बार में नियमों का उल्लंघन होते पकड़ा।

Lalpur’s Loop Bar Show Cause Issued : शनिवार की रात को उत्पाद विभाग की टीम ने लालपुर चौक (Lalpur Chowk) के पास लूप बार में नियमों का उल्लंघन होते पकड़ा।

रात करीब एक बजे पहुंची टीम ने जांच में पाया कि बार में दो Counter बने हुए थे। दोनों पर लड़कियां शराब परोस रहीं थीं। नियमों का उल्लंघन करने को लेकर बार के संचालक ऋषभ राज को उत्पाद विभाग ने शोकॉज करते हुए 3 दिन में जवाब मांगा है।

उत्पाद इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि रात 12 बजे के बाद बार खुला रखने की अनुमति नहीं है। कम उम्र की लड़कियों से शराब सर्व कराने पर भी पाबंदी है। फिर भी संचालक इसकी अनदेखी करता पाया गया।

Inspector ने बताया कि जवाब मिलने के बाद लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी। उत्पाद विभाग ने पिछले दिनों कई बार में छापा मारा था।

कडरू और लालपुर इलाके के बार में गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर Show Cause किया गया था। सख्त कार्रवाई की बात करने वाले उत्पाद विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker