Glucon-D Distributed Among Traffic Police Personnel: चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायामूर्ति-सह-झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद के दिशा-निर्देश पर ट्रैफिक SP कैलाश करमाली के सहयोग से डालसा रांची (Dalsa Ranchi) ने सोमवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच पानी की बोतल, ग्लूकोन-डी, O.R.S के पैकेट और नाश्ता का पैकेट बांटा।
रांची के कचहरी चौक, रेडियम रोड चौक, फिरायालाल चौक, लालपुर चौक, सरजना चौक, काली मंदिर, रतन PP, सुजाता चौक से होते हुए बिरसा चौक, HEC गेट, शालीमार बाजार होते हुए धुर्वा गोल चक्कर चौक तक सभी ट्रैफिक पोस्ट में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच यह चीजें वितरित की गई।
इस अवसर पर Dalsa Ranchi के सचिव कमलेश बेहरा, ट्रैफिक DSP प्रमोद कुमार केशरी, PLV राजेंद्र महतो, शतीश कुमार, संगीता सिंह, पिंकु कुमारी एवं विधि के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।