बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लेकर परिवार के साथ गोड्डा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने किया मतदान, नलिन सोरेन ने भी…

Digital Desk
1 Min Read

Voting in Jharkhand : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तहत आज झारखंड (Jharkhand) की तीन लोकसभा सीटों- गोड्डा (Godda), दुमका (Dumka) और राजमहल (Rajmahal) के लिए अंतिम चरण के लिए वोटिंग (Voting) चल रही है।

आज इन तीनों सीटों पर कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो जाएगा।

इसी बीच बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद भाजपा सांसद और गोड्डा (Godda) प्रत्याशी डॉ. निशिकांत दुबे (Dr. Nishikant Dubey) ने देवघर (Deoghar) में अपनी पत्नी अनुकान्त दुबे व पुत्र कनिष्क कांत व माहीं कांत के साथ मतदान किया।

वहीं झमुमो के दुमका (Dumka) प्रत्याशी नलिन सोरेन (Nalin Soren) ने भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला। वे सात बार विधायक रहे हैं।

इस बार उनका मुकाबला BJP की सीता सोरेन (Sita Soren) से है, जो हेमंत सोरेन की भाभी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article