गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास

Digital News
1 Min Read

देवघर: गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने आज टावर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया।

इस मौके पर गोड्डा सांसद ने कहा कि पुराने सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से देवघर सहित आसपास के रहने वाले लोगों को अब ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि देवघर स्थित पुराने सदर अस्पताल में पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई किया जाना है और उक्त कार्य को पूरा करवा लिया गया है।

आज आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने को लेकर नींव पड़ने के साथ ही जल्द ही इसके शुरू हो जाने का दावा सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी ने किया है।

Share This Article