Bomb Blast in Train Track : मंगलवार को देर रात असामाजिक तत्वों ने गोड्डा (Godda) के ललमटिया से फरक्का (पश्चिम बंगाल) स्थित NTPC तक कोयला ढुलाई के लिए बिछाए गए MGR ट्रैक को बरहेट के रांगा गांव के घुटुटोला के पास Bomb से उड़ा दिया।
ट्रैक का करीब 470 cm हिस्सा टूटकर घटनास्थल से करीब 39 मीटर दूर जाकर गिरा है। इससे साफ है कि बम शक्तिशाली था।
इस वजह से बुधवार की सुबह से इस ट्रैक पर कोयला लोड करने वाली मालगाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
पुलिस को जांच के क्रम में घटनास्थल के पास से कुछ इलेक्ट्रिक तार आदि बरामद हुआ है।
उधर, घटना की सूचना पाकर बरहड़वा एसडीपीओ के अलावा फरक्का NTPC के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
नाइट गार्ड गोविंद साव (पचकठिया) के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब 11.59 बजे काफी जोरदार आवाज हुई। लगा कि किसी ट्रक आदि का टायर ब्लास्ट किया होगा।
इस घटना के बाद कोयला ढोने वाली कई मालगाड़ियां फंस गईं हैं, उनका परिचालन ठप हो गया है।