Godda road Accident:गोड्डा जिले के मेहरमा में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक बुरी तरह घायल हो गया।
एक मृत और एक हुए घायल
मृतक का नाम सोहित मंडल था और घायल युवक का नाम रॉनित मंडल है।
क्या थी हादसे की वजह?
बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में थे और बाइक तेज रफ्तार में चला रहे थे। इसी वजह से उनकी बाइक हाइवा से जा टकराई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मेहरमा थाना प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को तुरंत अस्पताल भेजा गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया।
इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।