Special train will run for Chhath Puja : छठ पूजा के लिए रेल प्रशासन गोंदिया-पटना-गोड्डा (Gondia-Patna-Godda) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इसकी घोषणा सेामवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे प्रशासन की ओर से की गई है।
गोंदिया-पटना छठ स्पेशल ट्रेन तीन नवंबर और चार नवंबर को चलेगी। गोंदिया से यह ट्रेन सुबह 11.20 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 11 बजे पहुंचेगी। वहीं, पटना से Gondia के लिए चार और पांच नवंबर को चलेगी।
यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 2.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी। इस ट्रेन का झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, Bokro Steel City में ठहराव होगा।