दक्षिण अफ्रिका से लौटे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी!, हेमंत सोरेन ने…

कैमरून, दक्षिण अफ्रिका से लौटे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं।

Central Desk

Good News for 27 Migrant Laborers of Jharkhand: कैमरून, दक्षिण अफ्रिका से लौटे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं।

योजनाओं से आच्छादित कार्यों को सफल रूप से पूर्ण करवाने के लिए राजेश प्रसाद, संयुक्त श्रमायुक्त, रांची (मोबाईल नं. 9431344109) को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करने की अनुशंसा की है।

प्रसाद पत्र प्राप्ति के 72 घंटे के भीतर संबंधित जिले में जाकर उपायुक्त, जिला कौशल विकास पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक से सम्पर्क स्थापित कर कार्य योजना तैयार कर इस कार्य को पूर्ण करायेंगे।

श्रमायुक्त (Labor Commissioner) इस कार्य की प्रतिदिन समीक्षा कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।