खुशखबरी: झारखंड में नॉन टैक्स पेयर को मुफ्त में बालू देगी सरकार, CM हेमंत सोरेन का ऐलान

अब सभी नॉन टैक्स पेयर को सरकार Free में बालू देगी। यह घोषणा स्वयं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने की है।

Central Desk
1 Min Read

Free Sand to Non Tax Payer : झारखंड विधानसभा मॉनसून (Jharkhand Assembly Monsoon Session) सत्र के तीसरे दिन आज सरकार ने बालू (Sand) को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल सरकार ने ऐलान किया है कि अब सभी नॉन टैक्स पेयर (Non Tax payer) को सरकार Free में बालू देगी। यह घोषणा स्वयं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने की है।

बताया जा रहा है कि अबुआ आवास (Abua Awas) और प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas yojna) के तहत घर बनाने वाले लोगों को काफी महंगी कीमत पर बालू मिल रही है इसलिए नॉन टैक्स पेयर को सरकार ने मुफ्त में बालू देने का ऐलान किया गया है।

Share This Article