Ranchi-Varanasi Vande Bharat Train will stop at Parasnath Station Also : गिरिडीह वासियों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi-Varanasi Vande Bharat Train) अब जैनियों के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में एक पारसनाथ में भी रुकेगी।
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी के आग्रह पर रेल मंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है।
बताते चलें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने 13 जुलाई को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत (Ranchi-Varanasi Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पारसनाथ स्टेशन पर भी दिया जाए। जिसके बाद डॉ वाजपेयी के पत्र पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है।