Train Derail in Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल (Chandil) एक नंबर रेलवे फाटक चक्रधरपुर (CKP) डिवीजन के पास आज सोमवार की दोहपर 12:15 में एक मालगाड़ी बेपटरी (Derail) हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार चांडिल रेलवे स्टेशन की ओर जा रही एक मालगाड़ी के पीछे लगी इंजन पटरी से उतर गई। हालांकि अब तक इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
इस दुर्घटना के बाद रेलवे फाटक क्रोसिंग के पास रेल पटरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण उस रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।
इस मालगाड़ी में लोहा प्लेट का रोल लोडेड है।