रामगढ़: झारखंड सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आय दुगनी हो। तभी इस प्रदेश और देश की उन्नति होगी।
यह बात रविवार को बरकाकाना पैक्स में 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कही।
मौके पर विधायक ने फिता काटकर और किसानों के ऊपर पुष्पवर्षा कर धान बीज का वितरण शुरू किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण और विकास के लिए सदैव तत्पर है। किसान हमारे अन्नदाता हैं और सरकार किसानों के हर दुख-सुख में साथ खड़ी है।
सरकार की कोशिश है कि समय पर किसानों को बीज उपलब्ध हो जाये, ताकि बुआई में किसी तरह की दिक्क्त न हो। किसानों को खेती-किसानी के लिए हरसंभव सहायता दी जा रही है।
परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बीज वितरण के लिए किसान फॉर्म भरकर पैक्स में जमा करने व टोकन के माध्यम से एमटीयू-1001, आइआर-64 व बीआरएच-3 हाइब्रीड बीज उपलब्ध कराने की बात कही।
मौके पर मुखिया मुनिया देवी, कांग्रेस नेता कृष्णा सिंह, बीसीओ पतरातू सुदर्शन चौबे, बीटीएम कुमार रंधीर सिंह, एटीएम अमित कुमार, जनसेवक सेवक अजीत कुमार, परमानंद अग्रवाल, कृषक मित्र ब्रह्मदेव महतो, सहजनाथ बेदिया, पैक्स अध्यक्ष विपीन कुमार मेहता आदि मौजूद थे।
किसानों के क्षतिपूर्ति के राहत पैकेज पर जोर
विधायक अंबा प्रसाद से किसानों ने बिते यास चक्रवात से हुए फसल बर्बादी, मनरेगा योजना से निर्माणाधीण कुप के धंसने आदि समस्या रखी।
जिसपर विधायक ने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री की नजर में सबकुछ है। बहुत जल्द किसानों के क्षतिपूर्ति के लिए राहत पैकेज का एलान करेंगे।
पत्रकार व समाजसेवियों के बीच विधायक ने ऑक्सीमीटर का किया वितरण
मौके पर मौजूद क्षेत्र के पत्रकारों और समाजसेवियों से मुखातिब होते हुए। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना जानलेवा है। इससे बचने की जरूरत है।
इसके लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करने, घरों में सुरक्षित रहने और किसी तरह के समस्या होने पर तत्काल संपर्क करने की बात कही।
अंत में पत्रकार और समाजसेवियों के बीच ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया।