Governor inspected Model Anganwadi Nursery School Center: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Governor Santosh Kumar Gangwar) ने बुधवार को रामगढ़ में ग्रामीणों से संवाद के उपरांत मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र, प्रखण्ड-चुरचू, हजारीबाग का अवलोकन किया।
राज्यपाल वहां बच्चों से मिले तथा वहां बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
इसके पश्चात राज्यपाल ने मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड उत्पादक केन्द्र, पंचायत-बहेरा, प्रखण्ड-चुरचू, हजारीबाग का अवलोकन किया और बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों के साथ संवाद किया एवं उनके उत्पादों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों के कार्यों की सराहना की।
राज्यपाल ने कहा कि बुनकर सहयोग समिति के कार्य हमारी बहनों के हित को ध्यान में रखते हुए हो। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों की आय में वृद्धि हो, ऐसा प्रयास हो।
साथ ही कहा कि वे बुनकरों की कार्यप्रणाली व समस्याओं से अवगत हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी व गुणवत्तापूर्ण बुनकरो के द्वारा निर्मित वस्त्रों की मांग बाजार में बहुत है तथा इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने बुनकरों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि वे अपनी समस्याओं को लिखकर राजभवन (Raj Bhavan) में प्रेषित कर सकती हैं।
इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, डीआईजी सुनील भास्कर, उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, प्रशिक्षु IAS लोकेश बारंगे व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।