Namo Kite Festival in Ranchi : राजधानी Ranchi में 13 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर ‘नमो पतंग महोत्सव’ (Namo Kite Festival) का आयोजन किया जाएगा।
यह रंगारंग कार्यक्रम रातू रोड (Ratu Road) के पास स्थित OTC ग्राउंड में आयोजित होगा।
इस संबंध में महोत्सव के संयोजक मुकेश काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन मकर संक्रांति की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
उन्होंने बताया कि ‘नमो पतंग महोत्सव’ 2006 से हर साल बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। इस साल भी राजधानी रांची समेत पूरे राज्य से लोग इस महोत्सव में हिस्सा लेंगे और पतंगबाजी का लुत्फ उठाएंगे।
प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
महोत्सव की तैयारियों को सफल बनाने में समिति के सदस्य अजय मारू, कुणाल आजमानी, प्रमोद सारस्वत, राज वर्मा, रविंद्र मोदी, संजय सिंह, नीरज चौधरी, रमाशंकर बगड़िया, संतोष सेठ, अमित चौधरी, मनीष लोधा, सुबेश पांडेय, और संजय पांडेय जी-जान से जुटे हुए हैं।