फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में शख्स को भेजा गया जेल, कई और लोगों के भी…

सोमवार को पुलिस ने आजादनगर (Azadnagar) के ग्रीन वैली रोड नंबर-17, मकान नंबर-92 के मालिक मंजर आलम को फर्जी प्रमाणपत्र (Fake Certificate) बनाने के आरोप में Police ने जेल तो भेज दिया।

Central Desk
1 Min Read

Person was Sent to Jail for Making Fake Certificates: सोमवार को पुलिस ने आजादनगर (Azadnagar) के ग्रीन वैली रोड नंबर-17, मकान नंबर-92 के मालिक मंजर आलम को फर्जी प्रमाणपत्र (Fake Certificate) बनाने के आरोप में Police ने जेल तो भेज दिया।

बताया जाता है कि इस मामले में और कई लोगों के फंसने की संभावना है। इस मामले में आजादनगर थाना में मंजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उसके घर पर छापामारी में फर्जी सर्टिफिकेट समेत अन्य दस्तावेज, कंप्यूटर, CPU, प्रिंटर, मॉनिटर व अन्य सामान जब्त हुआ था।

मुख्य आरोपी को जेल भेजने के बाद अब अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस कंप्यूटर के बैकअप से अब उन लोगों का प्रमाणपत्र निकाल रही है, जिन्होंने फर्जी तरीके से इसे बनाया था और उसका इस्तेमाल किया था।

Share This Article