झारखंड

रांची से तीर्थयात्रियों का जत्था अमरनाथ दर्शन के लिए रवाना

बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए शनिवार को हटिया (Hatiya) से जय भोले के नारे के साथ 30 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ।

Group of Pilgrims Leaves from Ranchi for Amarnath darshan : बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए शनिवार को हटिया (Hatiya) से जय भोले के नारे के साथ 30 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ।

इस दौरान सभी तीर्थयात्री काफी उत्साहित नजर आये। यह जत्था एक जुलाई को बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन करेगा। इसके बाद सभी लोग श्रीनगर के श्री शंकराचार्य मंदिर, माता वैष्णो देवी और शिव खोड़ी के दर्शन करते हुए आठ जुलाई को रांची लौटेंगे।

कुल 30 तीर्थयात्रियों के जत्थे में अजय शंकर कुमार, संतोष वर्मा, रमेश सोमानी, दिलीप सिंह, अरुण कुमार, किशोर कुमार चौबे, धर्मेंद्र, रामकेश्वर महतो, आशीष, विजय, अजय साह, सृष्टी, आरुषी, अंकिता, मीना देवी, सूरज प्रसाद, कृष्णा, कन्हैया, सुनील, अजित, प्रमेश्वर, राहुल, विकाश, अंकित राज, श्रेया, सारिका, अमीता देवी, अक्षत और पवन आदि शामिल हैं। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 29 जून से आरंभ हुई है, जो 19 अगस्त तक चलेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker